aware पोषण रैली से किया जन समुदाय को जागरुक
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत प्रथम दिवस में पोषण रैली के माध्यम से किया जन समुदाय को जागरुक , आज दिनांक 1/9/2022 आंगनवाडी बांसपुर मे रैली निकाल कर पोषण की जानकारी दीऔर गणेश पंडाल मे जाकर विविध प्रकार से पोषक ततवो से भरपूर आहार की जानकारी दी एंव नव निवार्रचित जन प्रतिनिधियो का सम्मानित किया गयाऔर पोषण प्रसाद मे मोदक व लडडु बनाकर वितरण किऐ कार्यक्रम मे उपसरपंच राजेश भोरसे जी पंच संदीप जी महिला पंच सुनीता भोरसे व चुनिया भोरसे परिवेछक अनामिका छारी जी आंगनवाडी कायँकता रुपवंती हीने, सूशीला भोरसे शामिल हुई ढोल मंजीरे गीतके साथ मनाया पोषण माह