Faith सिंगापुर में विराजी घोड़ाडोंगरी के गणेश जी की मूर्ति, सात समंदर पार 4 हजार किमी दूर ले गए भक्त मूर्ति
गणेश उत्सव आस्था और परंपरा का पर्व है जिसे सभी भारतीय बड़े ही उत्साह उमंग और आस्था के साथ मनाते हैं।आस्था कितनी प्रबल होती है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमारे देश के मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी नगर के स्थानीय मूर्तिकार द्वारा निर्मित गणेश जी की मूर्ति सात समंदर पार करके हवाई जहाज में बैठकर 4135 किमी दूर सिंगापुर पहुँची जहाँ पूरे विधि विधान के साथ गणेश जी की स्थापना कर उनका पूजन किया जा रहा है ।
घोड़ाडोंगरी निवासी विनोद बंग पिता जुगलकिशोर बंग सिंगापुर में अपनी सॉफ़्टवेयर कम्पनी चलते हैं और वह पिछले सप्ताह घोड़ाडोंगरी आए हुए थे। विनोद घोड़ाडोंगरी के मूर्तिकार शंकर प्रजापति के यहां से गणेश जी की मूर्ति अपने साथ सिंगापुर लेकर गए। विनोद ने बताया उन्होंने कल, ३१ अगस्त गणेश चतुर्थी के दिन मुहूर्त देख कर पूरे विधि विधान के साथ गणेश जी की स्थापना अपने सिंगापुर निवास पर की है। और प्रतिदिन सपरिवार बहु वंदना, पुत्र वेद, पुत्री वानी सहित सुबह शाम भगवान का पूजन और आरती कर रहै है। विनोद ने बताया कि वह घोड़ाडोंगरी से मूर्ति लेकर रायपुर गये, वहां से कोलकाता और फिर सोमवार सुबह सिंगापुर पहुंचे। घोड़ाडोंगरी के मूर्तिकारों और लोगों में भी बड़ी खुशी है कि घोड़ाडोंगरी की मूर्ति सिंगापुर में विराजित हुई है ।