Bogus : 21 विश्‍वविद्यालय फर्जी घोषित

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने 21 विश्‍वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया, फर्जी संस्‍थानों की सबसे अधिक संख्‍या दिल्‍ली में

 

विश्‍वविद्यालय अनुदान-यूजीसी ने 21 विश्‍वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है। एक पत्र में यूजीसी ने कहा है कि 21 संस्‍थान बगैर उसकी मान्‍यता के मनमाने ढंग से चलाए जा रहे हैं। यूजीसी ने यह सलाह भी दी है कि छात्रों को सचेत रहना चाहिए क्‍योंकि इन संस्‍थानों को डिग्री देने का कोई अधिकार नही है। यूजीसी ने कहा है कि  इन फर्जी वि‍श्‍वविद्यालयों में से सर्वाधिक आठ दिल्‍ली में जबकि तीन उत्‍तर प्रदेश में चल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि शेष दस फर्जी विश्‍वविद्यालय कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश में सक्रिय है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.