5G : अक्तूबर तक 5जी सेवाएं शुरू होंगी

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में इस वर्ष अक्तूबर तक 5जी सेवाएं शुरू होंगी

देश में इस वर्ष अक्तूबर तक फाइव-जी सेवाएं शुरु करने की तैयारी पूरी है। संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल शाम नई दिल्ली में भारतीय टेलीग्राफ अधिकार नियम, 2016 में संशोधन जारी करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य तेजी से फाइव-जी लागू करने के लिए दूर संचार संबंधी बुनियादी ढांचा तैयार करना है।
     
संचार मंत्री ने कहा कि सुचारू फाइव-जी सेवाओं के लिए चार बुनियादी घटक हैं- स्पेक्ट्रम आवंटन, अधिकार नियम अनुमति में सुधार, सहकारी संघवाद और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना। उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम आवंटन और तालमेल का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। संचार मंत्री ने कहा कि एकीकृत तरीके से बुनियादी ढांचा विकास की प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि के अनुरूप गतिशक्ति संचार पोर्टल इस वर्ष मई में शुरू किया गया था। श्री वैष्णव ने बताया कि सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली तथा रेलवे और राजमार्ग जैसे प्रमुख केन्द्रीय मंत्रालयों को इस पोर्टल से जोड़ा गया है, जिससे फाइव-जी सेवाएं लागू करने की पूरी तैयारी हो सके। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.