*आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत, हर घर तिरंगा अभियान*
आमला ब्लाक के , ग्राम ससाबड़ मे, आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत, हर घर तिरंगा अभियान के तहत, ग्राम के नवयुवको द्वारा, रैली निकाली गई, उसके पश्चात, ग्राम के पटेलदेव प्रांगण मे, वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमे आम जाम जामुम सिताफल पीपल बेल आदि के पौधे लगाऐ गये, इस कार्यक्रम मे गायत्री परिवार के नवयुवक, माताऐ, बहने अभिनव समाज संगठन, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ससाबड़ के उमेश अतुलकर,
सुनिल पटैया, मुन्नालाल टिकारे, प्रवीण नरवरे, प्रमोद सूर्यवंशी,श्याम सिंह चौहान, अनिल चौहान, पप्पू रहडवे, दयानंद, अमीत, सूरज, तुषार, लक्की, अवधेश, इन्द्रपाल, सुमित, रोहित, पवन, दिलीप, दिपक, कमलेश, दिनेश, राधेलाल, एवं हसलपूर आमला से गायत्री परिवार के कार्यकर्ता विनोद बनखेडे, डढोरे जी, ठाकुरदास जी, धामोडे जी, माथनकर जी, निलेश मालवी जी, उपाध्याय जी, मुन्नू देशमुख जी, आदि लोग उपस्थित हुऐ |