*: भाजपा पार्षद दल ने नगर में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा,रैली में सैकड़ो समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था*
घोड़ाडोंगरी –भाजपा पार्षद दल ने पूरे नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली इस यात्रा में भाजपा के सभी 7 पार्षद एक खुली जीप में जनता का अभिवादन करते हुए चल रहे थे साथ ही उनके वार्डो से आये हुए समर्थक दुपिहया वाहनों में भारत माता के जयकारो के साथ उत्साह के साथ चल रहे थे । तिरंगा यात्रा पूरे नगर भम्रण करते हुए नगर परिषद के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम स्थल में पहुची जहाँ मौजूद आमजनता ने उनका स्वागत किया
आज निकली तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा पार्षद गण मुकेश मेश्राम,नीतू सोनी,अंजू राकेश मालवीय,नेहा दीपक उइके,सविता पठारिया,राकेश नाँनकर,सुरेंद्र चौहान, कर रहे थे
रैली में ,श्री विशाल बतरा,भाजपा जनजाति मोर्चा प्रदेश मंत्री दीपक उइके,भाजयुमो नेता विकास सोनी,नारायण मालवीय,कैलाश साहू,राजेंद्र साहू,भाजपा नेता आभाष मिश्रा,अशोक चोरे,मोहन कहार,नितेश भुजवरे,पंकज नागवंशी,बडू ठाकुर,विनोद हनोते, पप्पू नागवंशी,अनिल सोलंकी,सहित बड़ी संख्या में समर्थकगण उपस्थित थे।