*Negligence: बिना पाईप डाले आरईएस विभाग ने भरवाया गड्ढा,शुरू हुआ आवागमन, अब कैसे निकलेगा बारिश का पानी*
रानीपुर। पहले तो सड़क से ही नाली को दी खोद दी और जब लोगों के आने जाने के लिए रास्ता बंद हो गया और ग्रामीणों ने शिकायत की तो नाली में पानी निकालने के लिए बिना पाइप डाले नाली को ही बंद कर डाला ।अब लोगों के आने जाने के लिए रास्ता तो शुरू हो गया है लेकिन बारिश का पानी कैसे निकलेगा इस और जिम्मेदार लोगों का ध्यान ही नहीं है ।सड़क खोदने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी के सामने आने के बाद आर ई एस विभाग हरकत में आया और माथनी जलाशय के पास खोदा गया गड्ढा को जेसीबी मशीन से भरवाकर आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ करवाया गया गौरतलब है कि घोड़ाडोंगरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले माथनी जलासय के बेस्ट वेयर के पास आम रास्ते पर गड्ढा खोद दिया गया था आर ई एस विभाग की इस मनमानी से फांडका डांगुआ जामखोदर ग्राम के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया था इससे ग्रामीणों का असुविधा का सामना करना पड़ रहा था वे अपने ही गांव में कैद होकर रह गए थे यहां से चार पहिया वाहन तो दूर बाइक तक नहीं निकल पा रही थी ऐसे स्थिति में स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों से विद्यार्थी को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था गौरतलब है कि फांडका डांगुआ जामखो दर, जाने के लिए आर ई एस विभाग ने कुछ समय पूर्व ही माथेश्वरण का तक 35 से ₹40 की लागत से ग्रेवल मार्ग का निर्माण कराया था इसमें वेस्ट ईयर के पानी की निकासी के लिए पुलिया निर्माण कार्य भी किया गया था परंतु गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के कारण स्थल पर निर्मित पुलिया का कोई औचित्य नहीं बचा ऐसे में पानी निकासी के लिए विभाग ने सड़क पर ही गड्ढा खोद दिया था जिससे ग्रामीणों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था अब विभाग द्वारा यह गड्ढा जै सीबी मशीन से भर देने के बाद ग्रामीणों की राह आसान हो गई है। लेकिन अब बारिश का पानी कैसे निकलेगा यह समस्या भी खड़ी हो गई है। नाली में पानी निकासी के लिए पाईप डालकर मिटटी भरनी चाहिए थी । लेकिन फिर एक बेवकूफी करते हुए नाली को मिटटी से बंद कर दिया है। अब पानी कैसे निकलेगा।यह लोगो को समझ नही आ रहा।