आंगनवाड़ी क्रमांक 2 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीलावती आशा कार्यकर्ता श्रीमती बाली उईके सहायिका रामकली सलाम सविता सलाम सीमा सुखवंत भलावी मनीषा और आंगनवाड़ी के बालक बालिकाओं के साथ में जुलूस निकाला गया है 1 August se 7 August Tak विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया आज विश्व स्तनपान दिवस का पहला दिन मैं किशोरी बालिका गर्भवती धात्री माताओं के साथ रैली का आयोजन किया गया और स्तनपान के प्रति जागरूक किया गया एवं महिलाओं को विश्व स्तनपान सप्ताह के गाने को मोबाइल पर बजाए बजाए और वीडियो जीना इसी का नाम है वीडियो दिखाई गई।आंगनवाड़ी केंद्र साली ढाना में मनाया गया उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीलावती धुर्वे आशा कार्यकर्ता बाली उईके सहायिका रामकली सलाम और महिलाएं उपस्थित रही