सांसद बोले : शिवजी को साक्षी मानकर कहता हूं हर हाल में बनेगी 1 ग्राम भोपाली से अंबा माई परिसर तक पक्की सड़क

रानीपुर। सतपुड़ा की सुरम्य में वादियों में बसे ग्राम भोपाली मैं बोरी बंधन एवं जन संवाद कार्यक्रम में भोपाली पहुंचे बैतूल हरदा के सांसद दुर्गादास उईके जनसंवाद में कहा कि शिवजी को साक्षी मानकर कहता हूं कि वन ग्राम भोपाली से लेकर अंबा माई परिसर तक किसी भी निधि से पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा एवं कहा की शिव धाम भोपाल इसे में विगत 40 वर्षों से मेरा लगाव है मैं शिव धाम की सभी समस्याओं से रूबरू हूं अब शीघ्र ही वन ग्राम भोपाली पानी की समस्या को देखती हुई है सीख रहे हैं यहां पर हैंडपंप खनन का कार्य भी अति शीघ्र किया जाएगा परेटो को के लिए स्नान घाट का निर्माण भी करवाया जाएगा कार्यक्रम में उत्तर वन मंडल अधिकारी राकेश डामोर वन परीक्षेत्र अधिकारी सरेंदुदु नायक वा डिप्टी रेंजर धनराज सोनारे उपस्थित थे उत्तर वन मंडल अधिकारी राकेश डामोर ने स्वच्छता एवं साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि मंदिर परिसर मैं किसी प्रकार की गंदगी ना फैलने दें श्रद्धालु भक्त आकर यहां पर भोजन प्रसादी बनाकर वितरण करते वहां तक बाढ़ ठीक है परंतु उनसे निकलने वाले अपशिष्ट को डस्टबिन में डालें उन्होंने शिव भक्त सेवा समिति वा शिव भागवत सेवा समिति के सदस्यों से अपील की कि नदी वह मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से गंदगी ना फैलाएं जाने की समझाइश दे क्योंकि जंगल में इस समय टाइगर सहित वन्य प्राणियों का मूवमेंट भी है वन्य प्राणी रात के अंधेरे में निकल कर विचरण करते हैं इस दौरान अपशिष्ट पदार्थ खाने से वे बीमार हो जाते हैं रही बात सड़क की तो आप लोग जनपद पंचायत के माध्यम से मेरे कार्यालय तक सड़क की स्वीकृति भिजवाए मैं हर हाल में सड़क की स्वीकृति प्रधान करवाउगा सहित अन्य मुद्दों पर उन्होंने प्रकाश डाला इस दौरान घोड़ाडोंगरी मंडल अध्यक्ष राजेश महतो भाजपा ग्रामीण सारणी मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे जनपद सदस्य प्रमिला मूलचंद वर्मा मोनिका भगवानदास सिनोटिया शिव भागवत सेवा समिति के रामस्वरूप वर्मा, राकेश वर्मा हरि वर्मा जुगल किशोर सिनोटिया वह शिव भक्त सेवा समिति के राजकुमार मलैया ध्रुव मलैया अशोक मलैया अनिल सिनोटियां, तुलसीराम मलैया तुलसीराम मलैया राजेश सीनोटिया शिव भागवत सेवा समिति एवं शिव भक्त सेवा समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.