मंदसौर पुलिस थाना सुवासरा पुलिस ने किया मात्र दो घण्टे में महिला की हत्या का पर्दाफाश, थाना सुवासरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये हत्या की गुत्थी सुलझाकर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार। दिनांक 10.03.2023 को मोतीमहल होटल बस स्टेण्ड सुवासरा के कमरा नम्बर 108 में मृतिका ममता बागरी का शव मिला ।
जिस पर सूचनाकर्ता प्रेम पिता प्रभुलाल मेहर निवासी नारिया मानपुरा थाना शामगढ़ हालमुकाम होटल मोती महल सुवासरा की सूचना पर दैहाती नालसी मर्ग क्रमांक 0/2023 धारा 174 जाफो की कायम कर थाना सुवासरा पर असल मर्ग क्रमांक 12/2023 धारा 174 पंजीबद्ध कर जाँच में लिया।
दौराने मर्ग जाँच आरोपी तुफान पिता बापुलाल बागरी निवासी बागरीखेड़ा थाना सुवासरा के विरुद्ध अपराध धारा 302 भादवि का पाया जाने से थाना सुवासरा पर अपराध क्रमांक 48/2023 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
कार्य का विवरण : – इसी तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया ( भा.पु.से. ) ने थाना प्रभारी सुवासरा श्री शिवांशु मालवीय को घटना को अंजाम देने वाले आरोपी तुफान बागरी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिये निर्देश देकर आदेशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री महेन्द्र तारनेकर एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सुवासरा उनि श्री शिवांशु मालवीय ने थाना स्तर पर पृथक पृथक पुलिस टीम गठीत कर महिला की हत्या करने वाले आरोपी तुफान पिता बापुलाल बागरी उम्र 24 साल निवासी बागरीखेड़ा थाना सुवासरा को गिरफ्तार किया गया ।
यह मुर्गा जो अपने औषधीय गुणवाला होने के कारण जाना जाता है
आरोपी तुफान बागरी से बारिकी से पुछताछ करते आरोपी तुफान बागरी ने बताया की ममता बागरी लगभग 09 महिने पहले मेरे साथ भाग गई थी। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाना बड़ौद पर की गई थी ।
मैं ममता बागरी को बड़ौद थाना बयान के लिये लेकर जाना था इसलिये मैं और ममता सुवासरा आकर होटल मोती महल में कमरा लेकर रुके थे। जहाँ पर ममता बयान देने से मना करने लगी ओर बोली की यदि मैं बड़ोद गयी तो मेरे घर वाले मुझे घर ले जायेगें।
इस कारण हमारा झगड़ा होने लगा ओर मैने गुस्से में आकर ममता का गला घोटकर हत्या कर दी । आरोपी से घटना के संबंध में ओर भी घटना से संबंधीत साक्ष्य संकलित करने हेतु सघनता से पुछताछ की जा रही है ।