केंद्रीय मंत्री डाक्टर मनसुख मांडविया ने देश में अंग दान और प्रत्यारोपण की स्थिति की समीक्षा की
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डाक्टर मनसुख मांडविया ने आज देश में अंग दान और प्रत्यारोपण की स्थिति की समीक्षा की। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डाक्टर भारती प्रवीण पवार और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अंग प्रत्यारोपण में काफी वृद्धि हुई है। वर्ष 2013 में पांच हजार से कम अंग प्रत्यारोपण हुए थे
जबकि 2022 में यह बढकर 15 हजार से अधिक हो गया। मंत्रालय ने कहा है कि मृतकों के दान किए गए अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन के नेटवर्क के माध्यम से बेहतर तालमेल के साथ उपयोग किए जा रहे है। मंत्रालय ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री के दिशानिर्देशों के अनुसार मंत्रालय देश में अंगदान और प्रत्यारोपण बढाने की दिशा में नीतिगत सुधारों के लिये श्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों से शिक्षा ले रहा है।
देखे वीडियो : मंत्री – सांसद ने लगाए ठुमके