BETUL 40 साल बाद मिलेंगे पुराने दोस्त : 9 अप्रैल को आयोजित होगा मिलन समारोह

प्रवीण अग्रवाल

BETUL घोड़ाडोंगरी नगर में 9 अप्रैल को एक ऐसा आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 40 साल बाद पुराने मित्र सहपाठी आपस में मुलाकात करेंगे । इस आयोजन में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्य से भी पुराने साथी आ रहे हैं । 1975 से 1980 मैं साथ पढ़ने वाले साथी आएंगे मोर पुराने दोस्तों से परिचय मुलाकात कर अपने जीवन की बातों शेयर करेंगे।

पुरानी पेंशन एवं वरिष्ठता का लाभ दिए जाने हेतु तहसीलदार को दिया ज्ञापन

कार्यक्रम के आयोजक अशोक राठौर, विक्रांत गावंडे,नरेन्द्र महतो, सन्तोष अग्रवाल, श्रीमती कविता शर्मा ने बताया कि आयोजन में 1975 – 1980 में साथ पढ़ने वाले सहपाठी लगभग 100 मित्र ,सहेलियां पार्टी में अपने जीवन साथी के साथ आयोजन में शामिल होंगे। साथ ही अपने बच्चों को लेकर भी आएंगे ।

इस आयोजन के माध्यम से जहां पुराने दोस्त एक दूसरे से मिलेंगे । अपने जीवनसाथी का परिचय कराएंगे। पढ़ाई के बाद कौन किस क्षेत्र में कार्य कर रहा है यह भी आपस में शेयर करेंगे। अपने जीवन जिंदगी के खट्टे मीठे अनुभवों को एक दूसरे के साथ पुराने मित्र तो शेयर करेंगे ही ।
साथ ही उनके बच्चों को अपने पापा मम्मी के दोस्तों के बच्चों से भी परिचय बढ़ाने के अवसर इस आयोजन के माध्यम से मिलने जा रहा है।

अब बैतूल में दूध का एटीएम

जीवन की एक लंबी यात्रा के बाद आयोजित इस मिलन समारोह मैं एक दूसरे से कई दशकों बाद मिलने वाले दोस्तों के मिलने पर एक अलग ही अनुभव आपस में मिलेगा। इस आयोजन के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर भिलाई खंडवा सहित अन्य शहरों के अलावा अन्य राज्यों में जाकर बसे मित्र भी शामिल होने आ रहे हैं ।

सोशल मीडिया ने निभाई अहम भूमिका
आज देखा जाए तो सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक ने लोगों को अकेले जीने की आदत डाल दी है । चार दोस्त भी साथ बैठे हो तो लोग अपना अपना मोबाइल हाथों में लेकर बैठ जाते हैं।

लेकिन इस आयोजन में पुराने दोस्तों को ढूंढने में सोशल मीडिया ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस आयोजन की तैयारी लगभग 1 माह पूर्व शुरू हुई। पहले कुछ दोस्त आपस में व्हाट्सएप पर मिले। फिर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सबने अपने-अपने संपर्क में जुड़े पुराने दोस्तों को ग्रुप में ऐड किया । फिर इस मिलन समारोह की रूपरेखा तैयार की।

आशा,उषा,सहयोगी संयुक्त मोर्चा के धरने पर पहुंचे कांग्रेस नेता रामू टेकाम

इस मिलन समारोह में शामिल होने के लिए पुरुष मित्र अपने दोस्तों को फोन कर रहे हैं ।वही महिलाएं भी अपनी पुरानी सहेलियों को इस आयोजन की सूचना दे रही हैं ।

होगा गुरुजनों का सम्मान

इस आयोजन में जहां पुराने गुरुजनों का सम्मान किया जाएगा ।।वही अपनी जीवन यात्रा के बारे में भी दोस्तों से अपने अनुभव पुराने मित्र शेयर करेंगे। अदभुद होगा इन दोस्तो का इतने वर्ष बाद आपस मे मिलना।

मंडल चोपना में बूथ विस्तारक योजना 2 की बैठक सम्पन्न

Get real time updates directly on you device, subscribe now.