आशा,उषा,सहयोगी संयुक्त मोर्चा के धरने पर पहुंचे कांग्रेस नेता रामू टेकाम

राहुल छत्रपाल

बैतूल। जिला कलेक्टर कार्यालय बैतूल के समकक्ष विगत 14 दिनों से अपनी जायज़ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही बैतूल जिले की आशा,उषा, आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं के बीच आज प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना।

आशा,उषा,आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने श्री रामू टेकाम से अपनी आपबीती सुनाई,कार्यकर्ता बहनों ने कहा विगत वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में है श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मप्र शासन ने हमारी मांगों को पूरा करने को लेकर कई आश्वासन दिया और मंचों से घोषणा भी की परंतु आज दिनांक तक कोई भी घोषणा शिवराज मामा ने पुरी नहीं की।

हमे कोई कर्मचारी मानने को तैयार नहीं है,और हमसे सारे सरकारी कार्य करवाए जाते हैं,हमे न पुरा वेतन मिलता नहीं कोई सरकारी सुविधाएं मिलती है।
कोविड काल में भी हमने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा की परंतु सरकार ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया।
आशा,उषा कार्यकर्ताओं ने कहा हमारी मांग है 10,000 रुपए हमारा वेतन होना चाहिए।

सरकारी अस्पताल में बिना पैसे के और बिना लाईन के पर्ची बनाने की व्यवस्था हो और आराम करने के लिए एक कमरा होना चाहिए, किसी भी समय रात्रि में भी हम काम करते हैं हमारी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।
और हमे राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
कार्यकर्ताओं ने कहा हम महिलाओं को घर चलना आता है तो सरकार भी बदलना आता है।

ये तय करेंगे कौन बनेगा घोड़ाडोंगरी का विधायक
सभी कार्यकर्ताओं ने रामू टेकाम को ज्ञापन सौंपा
कांग्रेस नेता रामू टेकाम ने कहा मैं आपके ज्ञापन को पूर्व मुख्यमंत्री मा श्री कमलनाथ जी तक पहुंचाकर आपके समर्थन में बात करुंगा। 2023 में कांग्रेस की सरकार और कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही आपके सभी जायज़ मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

loan खरीफ ऋण चुकाने की समय-सीमा बढ़ाई गई : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.