अब बैतूल में दूध का एटीएम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की सराहना

बैतूल के मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से सहायता प्राप्त ग्राम कोदारोटी निवासी श्री रोहित यादव ने मिल्क एटीएम सेवा शुरू की है। जिसके माध्यम से वे बैतूल शहर में एटीएम के माध्यम से दूध उपलब्ध करा रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश के नीमच जिले में आयोजित रोजगार दिवस एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली श्री रोहित यादव से चर्चा की एवं उनके कार्य की सराहना की।

इस दौरान सांसद श्री डीडी उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री रोहित डावर सहित विभागीय अधिकारी एवं योजना के हितग्राही मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीमच में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 255.78 करोड़ रुपए की लागत के नवीन चिकित्सा महाविद्यालय एवं 1798.05 करोड़ रुपए लागत की गांधी सागर समूह जल प्रदाय परियोजना-2 का शिलान्यास और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पंवार, विधायक आमला डॉ. पंडाग्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे द्वारा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत ऋण राशि के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए। इनमें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत मिल्क एटीएम के लिए कोदारोटी निवासी श्री रोहित यादव को 11 लाख, रेस्टोरेंट सर्विस के लिए बैतूल निवासी सुश्री दिव्यानी को 8 लाख रुपए राशि का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।

साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत फ्लाय एश ब्रिक्स निर्माण ईकाई के लिए श्री विकास बतरा को 50 लाख, भगवान बिरसा मुंडा योजना अंतर्गत केटरिंग सर्विस के लिए श्री आमराव उइके को 4 लाख, सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत सब्जी विक्रय कार्य के लिए श्री मगरू धाड़से को 10 हजार, टेलरिंग कार्य के लिए सुश्री शोभा हरसुले को 10 हजार, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत रमाई स्व सहायता समूह को सिलाई कार्य हेतु 6 लाख तथा प्रधानमंत्री

सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनांतर्गत सुश्री अनिता बर्डे को मेज बेस्ट प्रॉडक्ट के लिए 8 लाख तथा गुड़घाना के लिए श्री कमलेश यादव को 10 लाख रुपए राशि के प्रतीकात्मक चेक प्रदाय किए गए। इस दौरान सांसद श्री उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पंवार, विधायक आमला डॉ. पंडाग्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे सहित अधिकारियों एवं हितग्राहियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल कार्यक्रम का अवलोकन भी किया गया।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.