कोविड-19 के नए और उभरते वैरिएंट के विरुद्ध तैयार और सतर्क रहने के महत्व पर जोर : स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने देश में कोविड-19 से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की

 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने आज देश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और उसकी निगरानी, रोकथाम तथा प्रबंधन के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों का जायजा लिया गया। ये बैठक चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमरीका में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए आयोजित की गई थी। कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों की अचानक बढ़ती संख्या से उत्पन्न चुनौतियों का उल्लेख करते हुए, डॉक्टर मांडविया ने आगामी त्‍यौहारों के मौसम में कोविड-19 के नए और उभरते वैरिएंट के विरुद्ध तैयार और सतर्क रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तरह चौकस रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार और कोविड के टीके लगवाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

बैठक के दौरान, डॉक्टर मांडविया ने अधिकारियों से कहा कि वे देश में मौजूद नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने के लिए और उस पर निगरानी के लिए जीनोम सीकवेंसिंग प्रणाली को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि इससे उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने में मदद मिलेगी। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे कोविड-19 के सभी पॉजिटिव मामलों के नमूने हर रोज जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं को भेजें, ताकि यदि कोई नए वेरियंट हों तो उन्हें ट्रैक किया जा सके।

डॉक्टर मांडविया ने अधिकारियों को जून 2022 में जारी कोविड-19 की संशोधित निगरानी रणनीति संबंधी दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.