गुजरात लखनउ पटना कानपूर के खिलाडियो का शानदार पर्दशन, शारिक तारिक इलेवन भोपाल ने जय हो आमला, जय भोले बैतूल को हराकर सेमी फाइनल में पहुंची

भरी बैठक में भाजपा महामंत्री ने दिया इस्तीफा

 

सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के इक्कीसवे दिन 3 मैच खेले गए । आज के दिन का पहला मैच अन्ना फाइटर इटारसी एवम जय भोले बैतूल के बीच खेला गया जय भोले बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय भोले बैतूल ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाए । 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अन्ना फाइटर इटारसी ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 47 रन ही बना पाई और यह मैच 63 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच जय भोले बैतूल के ध्रुव दवे जिन्होंने 17 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली मैन ऑफ द मैच बने । दूसरा मैच सारीक तारीक इलेवन भोपाल एवं वंदे जय हो आमला के बीच खेला गया जय हो आमला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 76 रन बनाए 77 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारीक तारीक इलेवन भोपाल ने 5 विकेट खोकर 9.3 ओवर में 78 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच बंटी जिन्होंने 21 गेंद पर 32 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने । आज के दिन का तीसरा मैच सारीक तारीक इलेवन भोपाल एवं जय भोले बैतूल के बीच क्वाटर फाइनल खेला गया टॉस जीतकर सारीख तारीक इलेवन भोपाल ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी जय भोले बैतूल ने 10 ओवर में 88 रन बनाए 89 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारीक तारीक इलेवन भोपाल ने 8 वें ओवर में 89 रनों के लक्ष्य को हासिल कर 10 विकेट से मैच जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच के डी जिन्होंने 18 गेंदों पर 38 रन एवं गेंदबाजी ने 3 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने । आज के अतिथी भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार ,नपा उपाघ्यक्ष जगदीश पवार, पाथाखेड़ा चौकी के एएसआई एस एम हुसैन, ओमप्रकाश सिह, नमन एंटरप्राइज के प्रमोद कुमार सिंह जफर अंसारी जीपी सिंह,संतोष राजेश, योगेश बर्डे, मुकेश यादव उपस्थित थे। इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह, सुधा चन्द्रा,खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया, गणेश महस्की, संजीत चौधरी, संतोष राजेश ,मिंटू वोहरा, अमित अग्रवाल दिलीप विश्वकर्मा, रवि यादव, लक्ष्मण साहू, उपस्थित थे।

सीएम हेल्पलाइन में रेत चोरी की शिकायत करने वाला ही निकला चोर, पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली के साथ पकड़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.