नवरात्रि पर भूलकर भी नही करे ये काम, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनकी कृपा पाने के लिए क्या करना चाहिए जाने

आज 26 सितंबर से मां की उपासना का पर्व नवरात्रि प्रारंभ हो गया है यह पर्व मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष माना जाता है अश्विन प्रतिपदा तिथि से नवमी तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है कई लोग 9 दिनों तक उपवास रखते हैं इस पर्व के दौरान विशेष साधना भी मां का आशीर्वाद पाने के लिए की जाती है हर चौक चौराहों पर मां दुर्गा के आकर्षक प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है विधि विधान से पूजन करके सुबह शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानी की आरती करते हैं मंदिरों में भी मां दुर्गा का विशेष श्रृंगार करते हुए उनकी पूजा होती है प्रथम दिन माता के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है और घट स्थापना की जाती है नवरात्रि के पहले घर की साफ सफाई और सजावट भी की जाती है नवरात्रि पर्व को लेकर कई भक्त साधना के साथ ही कुछ नियमों का भी पालन करते हैं शक्ति की देवी मां दुर्गा को माना जाता है आइए जानते हैं नवरात्रि पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनकी कृपा पाने के लिए क्या करना चाहिए नवरात्रि पर उपवास रखकर मां की भक्ति की जाती है माना जाता है कि मन को शांत और एकाग्र करने के लिए 9 दिनों तक व्रत रखते हुए माता रानी की साधना करनी चाहिए व्रत रखने से मन की शुद्धि के साथ तन की भी साफ-सफाई हो जाती है व्रत रखने से मन में हमेशा अच्छे विचार आते हैं मां दुर्गा का रोज अलग-अलग तरीके से सिंगार करना चाहिए धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के पावन पर्व पर मां दुर्गा धरती पर आती है इस कारण भी श्रद्धालु मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हैं और माता रानी को विशेष श्रृंगार और पूजा की सामग्री अर्पित करते हैं श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर जाते हैं मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में माता रानी जल्द प्रसन्न होती है नवरात्रि में प्रतिदिन माता रानी के दर्शन करना चाहिए देवी को प्रतिदिन जल अर्पित करना चाहिए माता रानी की अखंड ज्योत जलाना चाहिए माता रानी का कलश स्थापना के साथ नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो जाता है अष्टमी नवमी तिथि पर विशेष पूजा और कन्या पूजन करने का भी विधान है आठवें दिन अष्टमी पूजा करने का विशेष महत्व होता है क्योंकि अष्टमी तिथि मां दुर्गा को समर्पित होती है इसी तरह नवमी तिथि पर भी विशेष पूजा आराधना करनी चाहिए अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन करा कर उन्हें भोजन कराने का विशेष महत्व माना जाता है कि 9 वर्ष तक की कन्या में मां दुर्गा का वास होता है नवरात्रि पर मन को शांत करने के लिए ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करना चाहिए नवरात्रि पर घर में सात्विक भोजन ही बनाना चाहिए 9 दिनों तक मांसाहार लहसुन और प्याज का प्रयोग नहीं होना चाहिए घर में अगर कलश स्थापना किया है तो घर को खाली छोड़कर नहीं जाना चाहिए मान्यता है कि नवरात्रि पर बाल दाढ़ी और नाखून नहीं कटवाना चाहिए और बेवजह किसी वाद विवाद में नहीं पड़ना चाहिए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.