राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग परासिया के संयुक्त दल द्वारा तहसील परासिया के अंतर्गत क्षेत्रों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
बड़ी कार्यवाही : अवैध भण्डारण पाये जाने पर 67 ट्रॉली रेत जप्त
===============================
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम के निर्देशानुसार तथा प्रभारी खनि अधिकारी श्री रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में जिला छिंदवाड़ा की तहसील परासिया के अंतर्गत खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग परासिया के संयुक्त दल द्वारा गत दिवस तहसील परासिया के अंतर्गत क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान तहसील परासिया के अंतर्गत ग्राम लोहांगी में खनिज रेत का अवैध रूप से लगभग 135 घनमीटर (लगभग 45 ट्राली) तथा ग्राम पलटवाड़ा व तेंदूखेड़ा में खनिज रेत का लगभग 66 घनमीटर (लगभग 22 ट्राली) अवैध भंडारण किया जाना पाया गया। इन दोनों क्षेत्रों पर रेत का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाते हुए मालिकाना हक के अभाव में अवैध रेत कुल मात्रा 201 घनमीटर को समक्ष पंच लावारिस जप्त कर रेत को आगामी आदेश मौका मौजूद निविदा एमडीओ प्रतिनिधि की सुपुर्दगी में सुरक्षार्थ प्रदान किया गया है। क्षेत्र पर पाए गए खनिज रेत भण्डारण के संबंध में खनि नियमाधीन प्रावधानो के अंतर्गत आगामी कार्यवाही के लिये प्रतिवेदन तैयार कर वास्ते निराकरण वरिष्ठ स्तर पर प्रेषित किया गया। साथ ही जांच पड़ताल के दौरान ग्राम लोहांगी पेंच नदी क्षेत्र के पास रेत निकासी के लिये वैकल्पिक अस्थाई मार्ग बनाया जाना पाया गया। इस वैकल्पिक मार्ग को अवैध रेत निकासी पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत मौके पर पंचो की उपस्थिति में खुर्द-बुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार परासिया श्री राम सूर्यवंशी, सहायक खनि अधिकारी श्री महेश नगपुरे, ग्राम कोटवार, एमडीओ प्रतिनिधि तथा राजस्व, खनिज व पुलिस विभाग का संयुक्त अमला सम्मिलित रहा।