*
नरसिंहपुर – स्थानीय बरगी कॉलोनी स्थित अजाक्स जिला कार्यालय में म.प्र.अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला नरसिंहपुर की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिसमें इंजी.एम.के अहिरवार संरक्षक अजाक्स,जे.एस.धुर्वे जिलाध्यक्ष,अध्यक्षता बिरजू जाटव ,रंजीत चौधरी संभागीय उपाध्यक्ष सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष जे.एस धुर्वे द्वारा संगठन के विगत वर्षों के आय – व्यय से संबंधित विवरण प्रस्तुत कर अपने कार्यकाल के दौरान किये गये सकारात्मक अनुकरणीय कार्यों का उल्लेख करते हुए विवरण प्रस्तुत किया गया।
साथ ही उपस्थित सभी ब्लॉक,तह. अध्यक्षों ने भी अपने कार्यों का उल्लेख करते हुए विवरण प्रस्तुत किया किया।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा जिला अध्यक्ष महोदय एवं सभी ब्लॉक तहसील अध्यक्षों के कार्यों की सराहना करते हुए कार्यकारिणी का समय पूर्ण पर नवीन कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया।
सर्व सम्मति से नवीन कार्यकारिणी हेतु संरक्षक महो के प्रस्ताव व जिलाध्यक्ष महो के समर्थन में बंशीलाल अहिरवार तह.अध्यक्ष अजाक्स गाडरवारा को उनके संगठन के प्रति समर्पित भाव से किये गये श्रेष्ठ कार्यों से प्रभावित होकर नए जिला अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करते हुए सर्वसम्मति के आधार पर म.प्र.अजाक्स जिला नरसिंहपुर का जिलाध्यक्ष घोषित कर मनोनीत किया गया जिसपर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से सहमती प्रदान की गई।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बंशीलाल अहिरवार ने संगठन के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी को अपनी आगामी संगठनात्मक रूपरेखा से परिचित कराते हुए अपने आगामी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से अवगत कराकर संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान जिले के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यों इंजीं.एल.के.डेहरिया, रोहित जाटव,बी.डी अहिरवार, डॉ. शोभाराम मेहरा,सतीश चौधरी,मलखान मेहरा,शील मेहरा,विनोद ठाकुर, मनीराम मेहरा,भोजराज चौधरी लालजी प्रसाद कपाड़िया, जगदीश किशनपुरी,मुकेश जाटव, राजकुमार ठाकुर, टीआर कोरी,मनीष कोरी, देवेन्द्र पगारे,पुष्पेंद्र अहिरवार, मानकलाल अहिरवार,आदि सहित मातृशक्ति के प्रतिनिधित्व के
रुप में तरुणलता धुर्वे,प्रभा मरावी,रूक्मणी ठाकुर,ज्योति पगारे,पुष्पा कोरी,दशोदा अहिरवार, विनीता मेहरा लक्ष्मी चौधरी,सरोज उइके,सरोज इरपाचे, त्रिवेणी ठाकुर,किरण जगैत,लता ठाकुर,शंकर वाडिवा,रामू मरावी, गोधन काकोडिया,
सहित राजू ठाकुर,राजेश चौधरी, रवि कुमार,विद्यासागर चौधरी, संतोष अहिरवार कैलाश,परसराम,हरीश, सतीश,हीरालाल,मुन्ना लाल,अतरसिंह,लालजी प्रसाद, राघवेन्द्र अहिरवार,सहित तमाम अजाक्स के सदस्य साथी मौजूद रहे।