भोपाल। समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय समानता दल, आल इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी, राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी, भाकपा (माले), कर्मठ दल, सवर्ण समाज पार्टी, जनता दल (सेक्युलर), शिव सेना (उध्दव), राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, आरक्षित समाज पार्टी, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, नेशनल जागरण पार्टी, कांति जनशक्ति पार्टी, मालवा कांग्रेस पार्टी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया, भारतीय वीर दल, आदिम समाज पार्टी, बहुजन गोंडवाना पार्टी, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल, सोशलिस्ट पार्टी आफ इंडिया, राष्ट्रीय उदय पार्टी, इंकलाब विकास दल, महान दल, महानवादी पार्टी, वंचित बहुजन आघाडी, लोकतंत्रिक
समाजवादी पार्टी, समाजवादी आम जनता दल, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), जनहित किसान पार्टी, दलित विकास पार्टी, भारतीय भागीदारी आंदोलन, राष्ट्रीय मतदाता जाग्रति मंच, जागरुक समाज दल, राष्ट्रीय न्याय दल इत्यादि अनेकों राजनैतिक दल के संयुक्त तत्वधान में दिनांक 6 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को समय दोपहर 11 बजे से स्थान डां. अम्बेडकर जयंती मैदान सेकंड स्टाप, तुलसी नगर, भोपाल में मध्यप्रदेश के पंजीकृत राजनैतिक दलों का ईवीएम हटाओ देश बचाओ के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ज्ञापन सह मांग सौपने का बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।
दलों के द्वारा बताया गया है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। देश की आबादी 140 करोड़ जनता के पास मताधिकार द्वारा अपनी पसंद की सरकार चुनकर अपनी जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति एवं खुशहाली लाने का एकमात्र अधिकार है। मत का अधिकार भारत रत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के अथक प्रयास से देश की जनता को मिला है। वर्तमान में देश के लगभग सभी राजनैतिक दलों एवं देश के 95 ./. मतदाताओं का भरोसा ईवीएम पर से उठ चुका है।
ईवीएम यह सुनिश्चित नही करता की मतदाता के द्वारा दिया गया मत किस प्रत्याशी को प्राप्त हुआ है, यह असंवैधानिक है। भारत निर्वाचित आयोग ने भारत की जनता को बिना विशवास में लिये किसी प्रमाणित शोध-परीक्षण के निर्वाचन में बैलेट की जगह ईवीएम को अनुमति प्रदान कर दी जो कि लोकतंत्र में
असंवैधानिक कार्य है। आधुनिक तकनीकों से युक्त दुनिया के 95 प्रतिशत देशों में ईवीएम की विशवसनीयता एवं प्रमाणिकता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए आज भी मतपत्रों से चुनाव कराये जाते है, तो विश्व के सबसे बडे़ लोकतांत्रिक व विकासशील देश भारत में ईवीएम से क्यों चुनाव कराये जा रहे है? ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा के तहत देश में लोकसभा चुनाव 2024 एवं आगामी सभी चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो। जो कि बैलेट पेपर से कराने हेतु एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सह मांग पत्र सौंपने का कार्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
वरिष्ठ पत्रकार श्री मूलचन्द मेधोनिया जो कि महान क्रांतिकारी देश की आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाले अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को अभी तक राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने का महाअभियान चलाने वाले जाने माने पत्रकार है। जिन्हें संयुक्त राजनैतिक दलों के द्वारा बताया गया है कि ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा के द्वारा अभी तो यह सांकेतिक धरना प्रदर्शन है आगे बडे़ स्तर पर आंदोलन किये जाने की रणनीति तैयार की जायेगी। तथा राजनैतिक दलों के
द्वारा कहा गया है कि हम सभी मांग करते है कि हमारे देश की आजादी के आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को अभी तक राष्ट्रीय शहीद का दर्जा न देना अफसोस जनक है। दलितों और शोषित समाज में जन्मे महापुरुष वीर मनीराम अहिरवार जी को सम्मान देकर उनके जन्म स्थान पर विशाल स्मारक, भवन व मूर्ति लगाकर उनके उत्तराधिकारी परिवार को सम्मान एवं सुविधाऐं भी मुहैया की जाना चाहिए।