भारतीय किसान संघ ने बैतूल कलेक्टर कोआवेदन देकर

प्रकाश सराठे

 रानीपुर l भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने बैतूल कलेक्टर के नामआवेदन देकर बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाली सारी ग्रामपंचायतों मैं पर्यावरण संरक्षण एवं किसानों के मेड एवं खाली जमीन पर पौधे रोपने के लिए पौधे देने की मांग की है भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि जिलेभर की ग्राम पंचायतों में कई किसानों के पास फसल बोने के पश्चात भारी मात्रा में जमीन खाली पड़ी रहती है जिसको लेकर भारतीय किसान संघ ने एक बैठक का आयोजन कर खाली जमीन पर पौधे रोपने एवं

प्रकृति के पर्यावरण एवं संरक्षण के लिय पौधे देने की मांग ग्राम पंचायत स्तर पर देने पर की मांग जिला कलेक्टर से की है जिससे कि आने वाले समय में या पौधे बड़े होकर किसानों के लाभदायक साबित होंगे जिसमें सागोन,आम जामुन, चीकू, अनार, नीम आंवला, सहित अन्य वैरायटी के पौधे देने की भारतीय किसान संघ मांग करता है भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि एक-एक प्रति वन विभाग जिला पंचायत में भी दी गई है

मुलताई मैं हर तरफ राजू पवार के नाम की चर्चा ,गांव गांव से आई समर्थकों की भीड़, लोगों ने देखा राजू पवार का जनाधार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.