तेलुगू मूवी कल्लू कंपाउंड 1995 में नजर आएगा रानीपुर मैं बना प्रदेश का पहला म्यूजियम
रानीपुर। तेलुगू मूवी कल्लू कंपाउंड 1995 में रानीपुर में बना प्रदेश का पहला म्यूजियम भी नजर आएगा।
तेलुगू मूवी कल्लू कंपाउंड 1995 की शूटिंग शुक्रवार को रानीपुर में बने प्रदेश के पहले म्यूजियम में की गई। रानीपुर विलेज में फिल्म की शूटिंग की सूचना मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र एवं आसपास के लोग भी थाने पहुंच गए। वहीं की सुटिंग में थाना स्टाफ ने भी सहयोग प्रदान किया।
फिल्म के मुख्य कलाकार गणेश और आयुषी पटेल हैं। फिल्म का निर्माण श्रीमती हरिका द्वारा किया गया है। ये फिल्म प्रवीण जेट्टी एंड मिसेज पिटला विजयलक्ष्मी और प्रवीण जेट्टी द्वारा निर्देशित की जा रही है।
निर्देशक प्रवीण ने कहा कि यह फिल्म अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली है और हिंदी के अलावा सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी। दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की शूटिंग बैतूल में हो रही है।
तेलुगू मूवी में हीरोइन का रोल आयुषी पटेल द्वारा निभाया जा रहा है फिल्म का उद्देश्य 1995 में भूस्वामी वह धनाढ्य लोग छोटे गरीब तबके के लोगों को को दबाने का प्रयास करना एवं उस समय नक्सलाइट लोक से भी जनता भयभीत एवं उस समय में दारू पर पूर्ण प्रतिबंध था। उसी समय भूस्वामी धनाढ्य लोग दारू का स्मगलर कर रहे थे। एवं नकली शराब बेच रहे थे। फ़िल्म में इस दौरान हीरो गणेश एवं हीरोइन आयुषी पटेल ने आकर सभी को शराब की लत से दूर करने की सलाह दी एवं भूस्वामी धनाढ्य लोगों के प्रति जंग छेड़ दी और उनका अस्तित्व वह राजपाठ पूर्ण रूप से खत्म कर दिया।