सारनी निवासियों को नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक और आर्थिक हानि से लोगो को अवगत कराया

नशा नाश की जड़ – ब्रह्माकुमारीज
▫️नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निकली गई रैली
▫️ब्रह्माकुमारीज ने सारनी निवासियों को नशे से दूर रहने का दिया संदेश।
ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत *नशा मुक्ति

रैली* का आयोजन किया गया। इस रैली में ब्रह्माकुमारीज से जुड़े अनुयायीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी इस रैली द्वारा सारनी निवासियों को नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक और आर्थिक हानि से लोगो को अवगत कराया। ब्रह्माकुमारीज सारनी की मुख्य संचालिका बी के सुनीता बहनजी ने बताया कि भारत सरकार और ब्रह्माकुमारीज

के मध्य हुए MOU (सहमति पत्रक) तहत सारे भारत वर्ष में नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया जाना तय हुआ है। इस अभियान के माध्यम से ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को नशे से

मुक्त होने का संदेश दिया जाएगा। इसी के अंतर्गत आज सारनी क्षेत्र में यह नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया है। ऐसे ही आयोजन 29,30,31 मई को अन्य स्थानों पर करना भी तय किया गया है।

भाड़ में जाए बालक भाड़ में जाए पालक हमारी तनख्वाह पक्की है की तर्ज पर करा रहे पढ़ाई : नीलेश बारसे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.