जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की जयंती मनाई

स्व० खंडेलवाल जी आदिवासी बहुल इलाके मे जिले का समग्र विकास एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को पूरे जिले में जाल बिछाने का कार्य किये इसलिये उन्हे विकास पुरुष के नाम से जाने जाते है = रंजीत सिह

Sari news :सारनी । स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की जन्म जयंती पर जन आदर्श स्पोट्स क्लब एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पाथाखेडा के स्व० अटल बिहारी वाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड में उनकी जंयती बनाई गई। इस अवसर पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक रंजीत सिंह ने कहा की बाबू जी दूरदृष्टि के नेता थे उन्होने हमेशा युवाओ को आगे लाने का प्रयास किया उनके विकास के माँडल को पुरे मध्य प्रदेश मे चर्चा थी वे एक आदिवासी बहुल जिले में समग्र विकास कर जिले को अलग पहचान दिलाने का काम स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी ने किया। उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया ।

लुभावने वादों के साथ कांग्रेस उतरेगी चुनाव मैदान में : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी

कार्यकर्ताओं के प्रति प्रेम स्नेह और मधुर भाव कार्यकर्ताओं के हृदय पर हमेशा शिखर पर रहे। उनके जाने के बाद भी कार्यकर्ताओं में उनके प्रति स्नेह और प्रेम देखने को मिलता है उनके द्वारा राजनीति में आने की युवाओं को आगे लाकर कार्य कुशल बनाया।आज राजनीति क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर चुके हैं जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता उन्हें अपना आदर्श नेता मानकर आज भी राजनीतिक क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। इस अवसर पर जन आर्दशा सोसाइटी के सरक्षक जीपी सिह, ने बताया की ऐसे आर्दश पुरुष श्री विजय कुमार खंडेलवाल जी के नाम से

लोगों से मास्‍क पहनने की अपील : महाराष्‍ट्र के शिक्षा चिकित्‍सा मंत्री गिरीश महाजन

पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड में पिछले 14 वर्षों से राज्य स्तरिय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो मध्यप्रदेश का जाना माना टूर्नामेंट है इसमें 64 टीम भाग लेती है 1500 खिलाड़ी इसमें खेलते हैं आज उनके जंयती पर डब्लू सी एल इलेवन एव एम जी एम स्कूल आईएफसीए के सभी खिलाडियो ने दो मिनिट का मौन धारण कर महापुरुष स्व० खण्डेलवाल जी को श्रद्धासूमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

बेटियां बदल गई है – सांप भी बिल में सीधा चलता है,मनुष्य सबसे बड़ा छलिया है माता-पिता तक को नहीं छोड़ता : योगी नवलगिरी महाराज महामंडलेश्वर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.