बेटियां बदल गई है – सांप भी बिल में सीधा चलता है,मनुष्य सबसे बड़ा छलिया है माता-पिता तक को नहीं छोड़ता : योगी नवलगिरी महाराज महामंडलेश्वर

9 दिन देवी की पूजा करते हैं । घर में मां को रुलाते हैं । सबसे पहले माता-पिता की पूजा करो। वह हर चीज पाप है जिसमें डर लगता है कि कोई हमें देख नहीं ले

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी प्रवास पर आए महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी महाराज वृंदावन जूना अखाड़ा ने नगर के सत्यनारायण मंदिर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस पावन भूमि को मैं नमन करता हूं। वृंदावन में भक्ति प्रधान हैं कलयुग में भगवान इतना सरल और सहज है जितना किसी युग में नहीं था। कलयुग में हरि नाम कीर्तन करने से राधे राधे बोलने से ठाकुर जी की कृपा हो जाती है ।84 लाख योनि के बाद मनुष्य योनि मिली है क्यों मिली है जानते हैं । देखे वीडियो

आज हिंदू नशे में है यह भूल गया है कि ईश्वर से हम अच्छे कर्म करने का वादा कर धरती पर आए थे ।संसार की हवा, माया की हवा लगते ही सब भूल गए हैं । जीवन के अंतिम समय में लगता है क्या खोया और क्या पाया। उन्होंने कहा कि सत्यनारायण की कथा में लीलावती और कलावती की कथा सुनते हैं लेकिन लीलावती और कलावती ने जो कथा सुनी वह कौन सी थी यह जानते हैं।देखे वीडियो

सत्यनारायण की कथा कहती है कि सत्य पर विचार करो । सांप सब जगह टेढ़ा चलता है परंतु बिल में सीधा चलता है । हम मनुष्य किसी को नहीं छोड़ते, छल मैं मनुष्य से बड़ा कोई नहीं है । गुरु, ठाकुर ,माता-पिता को भी नहीं छोड़ते । मनुष्य सबको छलता है ।देखे वीडियो

नाम के आगे श्री लगाने का अर्थ है श्री शक्ति है । अपने बच्चों को हनुमान चालीसा जरूर पढ़ाये अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा जरूर करें। वह बहू म्रुत्यु के समान है जो अपने सास का अनादर करती है। बेटियां बदल गई है। मां प्यारी लगती है सास बुरी लगती है ।वृद्ध आश्रम में भेजना माता-पिता को सबसे बड़ा दर्द देना है।

मां का कोई नाम नहीं होता। मां – मां होती है। हर दर्द की दवा होती है । 9 दिन देवी की पूजा करते हैं । घर में मां को रुलाते हैं । सबसे पहले माता-पिता की पूजा करो। वह हर चीज पाप है जिसमें डर लगता है कि कोई हमें देख नहीं ले सुन नहीं ले। मोह ठाकुर जी से करना चाहिए।

सिम्स हॉस्पिटल,लश्करे चिकित्सालय,गुरूकृपा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल,सिटी हॉस्पिटल अस्पताल संचालकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं