Ghoradongri Latest : Employee Protest विधायक के पास पहुंचे नगर परिषद कर्मचारी – देखे वीडियो

Ghoradongri Latest :

घोड़ाडोंगरी में चल रहै नगर परिषद कर्मचारियों के आंदोलन ने आज नया मोड़ ले लिया। नगर परिषद के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक के पास पहुंचे। विधायक ब्रह्मा भलावी से मिलकर कर्मचारियों ने घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में चल रहे विवाद के बारे में विधायक महोदय को बताया ।देखे वीडियो

विधायक महोदय को दिए ज्ञापन में बताया कि विषय : श्री नारायणराव घोरे सहा . ग्रेड -02 द्वारा अजाक थाना बैतूल में श्री संजय साहू की झूठी / मनगढत शिकायत किये जाने के संबंध में उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि नगर परिषद घोडाडोंगरी में कार्यरत श्री नारायण राव घोरे सहायक ग्रेड 02 द्वारा दिनांक 07.04.2023 को अजाक थाना बैतूल में नगर परिषद कर्मचारी श्री संजय कुमार साहू की झूठी / मनगढत शिकायत की गयी है । जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया है कि नगर परिषद के उपाध्यक्ष पक्ष में उपस्थित श्री बृज किशोर शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी , उपाध्यक्ष श्री हरप्रीत सिंह खनुजा ( सोनु ) ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र महतो , श्री अशोक राठौर मण्डलम , श्री नन्दकिशोर उईके , श्री दुष्यंत महाले के समक्ष श्री संजय साहू द्वारा गाली – गलोच , जाति सूचक शब्द , जान से मारने की धमकी दी गई

जबकि इन सभी की उपस्थिति में श्री नाराणराव घोरे से योजनाओं की जानकारी के लिए बोला गया था । जिस पर इसी बात को लेकर श्री नाराणराव घोरे आवेश में आकर यह कहते हुए निकल गये कि में अजाक थाने में तेरी एफआईआर करने जा रहा हूं , तब भी उपाध्यक्ष श्री हरप्रीतसिंह खनुजा द्वारा 4-5 बार बुलाया गया । परन्तु उन्होने उनकी बातो पर ध्यान नही दिया गया ओर चले गये ।

जबकि सच्चाई यह है कि सारणी से इनका तबादला होने के बाद नगर परिषद घोडाडोंगरी में 2 से 3 दिन तक अनुपस्थित रहते है एवं समस्त दिवस की उपस्थिति दर्ज कर लेते है । कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं होते कर्मचारी से अभद्र भाषा में बात करते है । उपस्थिति पंजी में छेड – छाड करते है मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर कार्य को लेकर दबाव बनाते है । उक्त कर्मचारी की इस तरह की कार्यप्रणाली सारणी एवं अन्य जहां भी इनकी पदस्थापना हुई है वहां भी रही है । इनके इस तरह के दुर्व्यव्हार एवं अपनी जाति का गलत उपयोग कर अन्य कर्मचारियो को जातिगत रूप से डराया एवं धमकाया जाता है । इस तरह के इनके दुर्व्यव्हार से भयभित होकर हम समी नगर परिषद कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर है , यदि हम कार्य पर वापस आते है तो श्री नाराणराव घोरे किसी भी घटना को अंजाम दिया जा सकता हैं ।

5 वी – 8 वी के बचे हुए पेपर इन तारीख में होंगे : जारी हुआ आदेश

अतः इस मामले को संज्ञान में लेकर हम नगर परिषद कर्मचारियों का उचित सहयोग करने की कृपा करेंगे ।ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से शिव बिंझाड़े , हेमंत पटवा, चंदा रैकवार, राजकुमार उइके, उमेश उइके, ओमप्रकाश पवार ,राहुल पाटनकर, शिवदास सिरसाम, बलराम कहार शुभम सिनोटिया, धनराज सोनारे,शुभम सिनोटिया,राजू तुमराम , राहुल उइके, पायल मालवीय रोहित यादव शिवशंकर पारदी, महेश यादव सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.