थाना मोहदा के अंतर्गत छोटू बटके का शव मिला, जिसकी मारपीट करने से मृत्यु होना प्रतीत होती है घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश व जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए

आज पुलिस अधीक्षक बैतूल के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस थाना मोहदा व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या का खुलासा कर तीनों आरोपीयों को गिरफ़्तार कर विधिसंगत करवाही की गई ।

गंज पुलिस द्वारा ग्रेनमर्चेंट की दुकान से चिरोंजी चोरी का खुलासा किया गयाआरोपियों के कब्जे से 310 कि. चिरोंजि कीमती350000रुपए,चोरी में प्रयुक्त ऑटो कीमती 400000रु कुल750000रु. का मशरूका जप्तकर आरोपियोंको मान.न्यायालय पेश किया गया।







