जंगली जानवरों से नुकसान हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर तहसीलदार को दिया आवेदन

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर किसानों ने जंगली जानवरों से किसानों की फसल नुकसानी क्षतिपुर्ति राहत राशि दिलाने कि किसानों ने मांग रखी ।

किसानों ने दिए ज्ञापन में बताया घोड़ागंगरी तहसील के ग्राम – मयावानी . हिरावाडी , छुरी एवं अन्य ग्रामों के किसानों की मक्का की फसल सुअरों के द्वारा नुकसान किया जा रहा है ,।

मुख्यमंत्री ने पत्नी संग गाया फ़ाग : साधना सिंह ने लगाया काला चश्मा

भारतीय किसान संघ मांग करता शीघ्र है कि उक्त किसानों की फसलों का सर्वे राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे कराकर किसानो को राशि दिलवाने की कृपा करे।

मुख्यमंत्री ने पत्नी संग गाया फ़ाग : साधना सिंह ने लगाया काला चश्मा