भोपाल नगर निगम आईएसबीटी के सामने 21 जनवरी को धरना प्रदर्शन

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839

भोपाल। मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के तत्वावधान में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिनांक 21 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक स्थान आईएसबीटी के सामने मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्री महेश नंदमेहर जी की नेतृत्व होने जा रहा है।
श्री महेश नंदमेहर जी ने बताया कि धरना प्रदर्शन भोपाल के गरीबों की समस्या को लेकर और बेवजह झुग्गीवासियों को सताने व उनके आशियाना तोड़ने एवं दो वक्त की रोटी कमाने वाले गुमठी वाले हाथ ठेले वाले सहित अनेक प्रकार से निगमायुक्त द्वारा परेशान किया जा रहा है। जिस धरना प्रदर्शन में भोपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों को भी आमंत्रित किया गया। जो कि गरीबी मांगों का समर्थन करेंगे।

गांवों तक पहुंचाए सरकार के कल्याण योजना – सांसद श्री डी डी उईके

Get real time updates directly on you device, subscribe now.