विश्‍व का सबसे लंबा नदी क्रूज भारत मे

पटना में है विश्‍व का सबसे लंबा नदी क्रूज एम वी गंगा विलास, स्विट्जरलैंड के बत्तीस पर्यटकों ने कहा- यात्रा में अविस्‍मरणीय आनन्‍द

 
विश्‍व का सबसे लंबा नदी क्रूज एम वी गंगा विलास अपने तय मार्ग पर इस समय पटना में है। स्विट्जरलैंड के बत्तीस पर्यटक यात्रा के अविस्‍मरणीय पलों का आनन्‍द उठा रहे हैं।
पर्यटकों ने आज पटना के ऐतिहासिक और महत्‍वपूर्ण स्थलों को देखा।

पर्यटकों ने गोलघर और बिहार संग्रहालय का भ्रमण किया। उन्‍होंने पटना में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा और आनन्‍द लिया।

गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी से झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह क्रूज 3 हजार दो सौ किलोमीटर की यात्रा तय करेगा, इसे दुनिया की सबसे लंबी क्रूज यात्रा माना जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.