संत रविदास कल्याण फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री बने : मुकेश अहिरवार
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
भोपाल। संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री महेश नंदमेहर जी ने राजगढ़ जिला के सक्रिय समाजसेवी एवं पत्रकार श्री मुकेश अहिरवार को राष्ट्रीय फाउंडेशन का प्रदेश महामंत्री फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री मूलचन्द मेधोनिया की अनुशंसा पर बनाये गये है।
उल्लेखनीय है कि रविदास वंशीय समाज के सक्रिय व निष्ठावान श्री मुकेश अहिरवार अपने जिला सहित प्रदेश भर की रविदास वंश में आने वाले 14 कंडिका में आने वाली सभी समाज की सेवा भावना को देखते और काम करने के लिए उन्हें फाउंडेशन का प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किये गये है। फाउंडेशन के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारीगणों ने श्री मुकेश अहिरवार को बधाई एवं शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए कहा कि वह शीघ्र ही फाउंडेशन की गतिविधियों में भाग ले और सामाजिक कल्याण के लिए काम करे। फाउंडेशन द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।