कमिश्नर ने दिये निर्देश – अधिकारी धरातल पर देखे सिथति, खराब ट्रांसफार्मर बदले,सड़को की करे मरम्मत,31 अक्टूबर तक दे पात्र हितग्राहियों को लाभ

जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम निरीक्षण कर धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति देखें
————————————————–
सभी पात्र व्यक्तियों को 31 अक्टूबर तक लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें
————————————————-
जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्तापूर्ण हों
—————————————-
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बिजली प्रदाय व्यवस्था सुचारू रहे, खराब हुए ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाएं
—————————————-
मैदानी स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों
———————————————–
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर 1 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित रचनात्मक गतिविधियों को उत्सव के रूप में मनाया जाए
—————————————-
कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने की मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा
——————————————
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख 37 योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को 31 अक्टूबर तक लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री मालसिंह ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर श्री मालसिंह ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस तथा सभी विभागों के अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।

कमिश्नर ने कहा कि जनसेवा अभियान में विभिन्न योजनाओं में अपात्रता के कारण अस्वीकृत किए गए आवेदनों का पुन: सत्यापन किया जाना सुनिश्चित कराएं। कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से ना छूटे इसका विशेष ध्यान रखें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अभियान के मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम भी गठित करें, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय टीम द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों का भी निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। मैदानी स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो इसके लिए जिला स्तरीय टीम स्वास्थ्य केंद्रों का भी भ्रमण कर वहां समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। किसानों को खाद का सुचारू रूप से वितरण हो, इसका भी विशेष ध्यान रखें। बेहतर व्यवस्थाओं के लिए टीम शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावासों का भी अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें। लोकसेवा गारंटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी एसडीएम द्वारा लोक सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया जाए।

कमिश्नर ने एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित शेड्यूल अनुसार बिजली प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करें। खराब हुए ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाएं। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम आदि सडक़ निर्माण से जुड़े विभागों को सडक़ों के मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर नामांतरण , बंटवारा आदि राजस्व प्रकरणों का निराकरण किए जाने के लिए निर्देशित किया।

इन योजनाओं की समीक्षा की
————————–
कमिश्नर ने बैठक में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, संबल 2.0 एवं राजस्व शिविरों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा
————————————————
कमिश्नर श्री मालसिंह ने बैठक में मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस पर एक नवंबर से सात नवंबर तक आयोजित होने वाली विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की भी समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि स्थापना दिवस पर शासन निर्देशों के अलावा भी जिला प्रशासन द्वारा नवाचार भी किए जाएं। बैठक में कमिश्नर ने सभी विभागों के अधिकारियों को विभाग अंतर्गत संचालित अच्छी गतिविधियों को बेहतर स्वरूप में प्रचार प्रसार किए जाने के लिए निर्देशित किया।