सैकड़ों भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का हाथ
प्रकाश सराठे रानीपुर
बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए,2 सैकड़ों भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का हाथ क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीण अंचलों मे दी लाखों की सौगात।रानीपुर।। रविवार को गिरते हुए पानी में क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी ने अनकावाड़ी,कुही,ग्राम पंचायत मेहकार, व,हीरावाड़ी, सहित आधा दर्जन ग्रामों का दौरा किया इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा व घोड़ाडोंगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो ब्लॉक सेवा दल के अध्यक्ष नितिन महतो, जिला पंचायत सदस्य संगीता श्यामू परते, नगरपरिषद अध्यक्ष, मीरा वंती नंदकिशोर उईके व सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे, विधायक भलावी ने सर्वप्रथम अंनकावाड़ी पंचायत का दौरा किया वहां पर चौपाल के लिए दो लाख रुपए दिए वही अनका वाडी पंचायत के उपसरपंच श्याम यादव के नेतृत्व में बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी को देखते हुए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की उसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक श्री ब्रह्मा भलावी ने ग्राम पंचायत कुही जनसभा जनसभा को संबोधित करते हुए बढ़ती हुई महंगाई व बेरोजगारी पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को भाजपा द्वारा किए जा रहे अत्याचार को ग्रामीणों से अवगत कराया व जर्जर हालत में पहुंच चुकी हो चुकी ग्राम पंचायत भवन को शीघ्र पीडब्ल्यूडी विभाग से डिस्मेंटल कराकर नए बिल्डिंग का प्रस्ताव पंचायत के प्रतिनिधि से मांगा इसके पश्चात ग्राम पंचायत मेहकार के हीरावाडी के प्राथमिक स्कूल भवन का निरीक्षण कर बच्चों का भविष्य देखते हुए स्कूल की बाउंड्री वॉल के 3,50लाख रुपए शीघ्र ही पंचायत मेहकार खाते में डलवाने की बात कही सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया इसी दौरान ग्राम पंचायत मेहकार के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता राजेश नर्रे के नेतृत्व में महकार एवं हीरा वाडी के एक सैकड़ा से अधिक से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जॉइन कीइसके पश्चात उन्हें ग्राम पंचायत रतनपुर का भी दौरा करना था परंतु तेज बारिश और समय अधिक हो जाने के कारण हीरा वाड़ी गांव से ही उन्हें अपने गांव के लिए निकलना पड़ा कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के जनपद सदस्य श्रीमतीमोनिका भगवानदास सिनोटीया सरपंच बारेलाल वटी, सालक मरकाम , विमलाराजेश सलाम, राजकुमार नर्रे, शिवचरण झल्लारे उपसरपंच कमलेश झल्लारे, राजू बढ़िया,पूर्व जनपद सदस्य कमलेश झल्लारे, पुष्पा मर्सकोले कमलती धुर्वे, दिलीप उईके, फुलवंती धुर्वे, सीताराम पटेल रानीपुर कुंवर लाल जावलकर राजू कहार शिवनाथ यादव ,चोपना मिथुन विश्वास, सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे