Dangal Competition खिलाड़ियों का सम्मान करने से बढ़ता है उनका मनोबल : डॉ योगेश पंडाग्रे

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए हैरतअंगेज दांवपेच ।।रानीपुर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बिसल दही दंगल प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक शाला के प्रांगण में विशाल दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया इस प्रतियोगिता में बुधनी ,इटारसी ,बैतूल , छुरी, बिसल देही, इंदौर ,बुरहानपुर, सलैया के पहलवानों ने भाग लिया कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान बजरंगबली के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात बाहर से आए पहलवानों ने अपने हैरतअंगेज दांवपेच दिखाए पधारे डॉक्टर योगेश पंडाग्रे विधायक आमला सारणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान करने से उनका मनोबल बढ़ता है हमेशा खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए इस दंगल प्रतियोगिता मेंप्रथम पुरस्कार इमरान बुधनी को दिया गया इसी तरह दूसरा इनाम मोनू पहलवान बुरहानपुर को 3000 तीसरा इनाम लोकेश पहलवान इंदौर को 2000 बुधनी को दिया गया इसी तरह दंगल प्रतियोगिता में 5 इनाम वितरित किए गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नागरिक बैंक के प्रबंधक नवनीत श्रीवास, जिला पंचायत सदस्य संगीता श्यामू परते, ग्रामीण , सुनील पटेल ,राजेश पटेल, सरपंच झुकमा दलपसिंह तुम राम, शम्मी मनतू सलाम, सूखा डाना पंचायत के सरपंच संतोष काजले मुकेश कल में आसाराम उई के संजू उई के फूलचंद काजले नेहरू मलैया काम पंचायत छुरी के उपसरपंच शिव गणेश सिनोटीया सुनील सेठ अनिल सेठ दीपक पटेल दीपक कापसे मूलचंद काजले डल्लू उई के अजय पांसे दिनेश कलमे मोहन कल में कार्यक्रम का मंच संचालक संचालन वह आभार प्रकटडॉक्टर दिनेश चौरे द्वारा किया गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.