*स्कूल टाइम यथावत रखा जावे, किसान सभा लीलाधर लोधी*

*स्कूल टाइम यथावत रखा जावे, किसान सभा लीलाधर लोधी*
_________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
_________________________
गाडरवारा।
6 अक्टूबर दिन सोमवार प्राचार्य बसुरिया को सौंपा जाएगा ज्ञापन
मध्य प्रदेश किसान सभा के तहसील अध्यक्ष लीलाधर वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि विकासखण्ड चीचली अंतर्गत ग्राम बसुरिया का स्कूल टाइम बगैर किसी जानकारी, अभिभावकों की सलाह लिए मनमर्जी से पहली कक्षा से सातवीं तक की कक्षाएं सुबह 7बजे से संचालित कर दी गई हैं।
गर्मी का मौसम होता तब भी ठीक है, सर्दी का मौसम है प्रायमरी के छोटे छोटे बच्चों एवं ग्राम से बाहर से आने वाले शिक्षकों को समय पर आने में कठिनाई होगी, छात्र एवं शिक्षक लेट आयेंगे जिससे पढ़ाई प्रभावित होगी।

मनमानी रूप से अव्यवहारिक फैसले को तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए, पूर्ववत समय अनुसार स्कूल संचालित किए जाने प्राचार्य बसुरिया को 6/10/2025को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि 15दिन मे समस्या हल नहीं होती तो उच्चाधिकारियों के समक्ष ज्ञापन प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करने मजबूर होंगे।
इसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।