प्रदेश के जनजाति कार्य मंत्री विजय शाह का हॉस्पिटल चौक पर पुतला दहन कर घोड़ाडोगरी चौकी में थाना प्रभारी रानीपुर के नाम सौपा गया ज्ञापन रानीपुर,,,,। घोड़ाडोगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में प्रदेश के जनजाति कार्य मंत्री विजय शाह के घणित बयान के खिलाफ शुक्रवार को घोड़ा डूंगरी अस्पताल चौक पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
विरोध प्रदर्शन के बाद घोड़ाडोगरी चौकी पहुंचकर थाना प्रभारी रानीपुर के नाम ज्ञापन सोपा गया एवं मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की गई घोड़ाडोगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो द्वारा मंत्री विजय शाह को पद से बर्खास्त करने की मांग भी की गई एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी द्वारा मंत्री विजय शाह के बयान को भारतीय सेना के प्रति अवमानना और बेटियों की गरिमा को तारतार करने वाला बयान बताया है कर्नल सोफिया कुरैशी की पर टिप्पणी भारतीय फौज की मर्यादा पर हमला है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो ने कहा विजय शाह का यह बयान उसी मानसिकता को उजागर करता है
जो देश भक्ति को धर्म की दीवारों में केद क करना चाहती है प्रदर्शन के दौरान ज्ञापान में सोपने वालों में मुख्य रूप से भाग कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो घोड़ाडोगरी मंडलम अध्यक्ष, अशोक राठौर हरप्रीत सोनू खनूजा, विक्रांत महतो दुष्यंत महाले सुभाष महतो श्रनितिन महतो मदन चौहान योगेश कवडे ,राहुल इवने ,नीतई कर ,अनिल झल्लारे, सुनील वर्मा, शिवनाथ यादव, गोविंद पेंदरम संजय साल्वे सुनील पार्षद आजाद भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे।