नर्मदा मैया के जन्मोत्सव पर होंगे कई आयोजन

बागली (देवास)

नर्मदा मैया के जन्मोत्सव पर होंगे कई आयोजन
पीपरी/ जीवनदायनी मां नर्मदा मैया का जन्मोत्सव मंगलवार को क्षेत्र में धूम धाम के साथ मनाया जाएगा ,
मां मनकामनेश्वरी नर्मदा मंदिर सनातन विचार मंच पीपरी पर प्रातः मैय्या का जलाभिषेक कर पूजन पाठ पोशाक बदलकर 56 भोग लगाया जाएगा ,महाआरती दोपहर 12.30 बजे कर भंडारे का आयोजन क्षेत्रवासियों के द्वारा किया जाएगा,,नर्मदा मैया के धाराजी घांट पर पूजन अर्चन कर मैय्या को 500 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई जाएगी संध्या के समय दीप दान एवं आरती की जाएगी,रेवाकुंड समिति के

द्वारा रेवाकुंड सीतामंदिर पर पूजन पाठ कर संध्या में भव्य कांकड़ आरती का आयोजन रात्रि 8 बजे किया जाएगा ,दिन में भंडारा होगा ,रात्रि में 1100 किलो हलवे का महाभोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जाएगा, निमाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक कथा वाचक अश्विन यदुवंशी के द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.