श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
—-
म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों की सुविधा के लिए श्रमोदय आवासीय विधालय, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं प्रवेश प्रारम्भ किया जा रहा है। इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा, भोजन, चिकित्सा, गणवेश, पठन-सामग्री एवं आवास सुविधा पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाती है। श्रम अधिकारी ने बताया कि
श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देना होगी। इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा आगामी 9 फरवरी को सम्पन्न होगी। श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक आवेदक 31 जनवरी तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अथवा ऑनलाईन सहायता केन्द्रों से www.mpsos.nic.in के माध्यम से प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के पोर्टल www.mpsos.nic.in से डाऊनलोड किये जा सकेंगे।श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला श्रम कार्यालय में कार्यालय समय में कार्य दिवसों में संपर्क किया जा सकता है।