क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
पीपरी/ मां सीतावन क्रिकेट क्लब पीपरी के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें फाइनल मुकाबला मां सीतावन क्रिकेट क्लब पीपरी और पड़ाली के बिच खेला ,फाइनल में हुवे रोमांचक मुकाबले में पड़ाली की टीम आखरी गेंद पर विजय हुई, विजेता टीम को ₹21000 की राशि एवं ट्रॉफी पंकज पाटिल प्रदान की गई द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपए की राशि एवं ट्रॉफी अमित सोनी के द्वारा पीपरी की टीम को प्रदान की गई, प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में प्रकाश मंडलोई को चुना गया ट्राफी संदीप सिसोदिया द्वारा दी गई, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दुर्गेश सेन रहे ट्राफी महेश परले द्वारा दी गई ,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जितेंद्र चौहान रहे ट्राफी राजेश जैन द्वारा दी गई, सर्वश्रेष्ठ
क्षेत्ररक्षक राकेश शिंदे को देवेंद्र सेन द्वारा ट्राफी दी गई, फाइनल का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पड़ाली के अशोक कप्तान को दिया गया ट्राफी रौनक पाटोद द्वारा दी गई,। जानकारी सुमित गुप्ता,भूरा ठाकुर,राजेश पंवार,मृदुल अग्रवाल,पवन गोले ,नयन जैन,दीपक गोले,जसवंत पंवार,राजकुमार पंवार,साहिल शिंदे, रवि मामा ने दी।