परिक्रमा वासी अब नही भटकेंगे जंगल मे

पीपरी देवास

पीपरी नर्मदा मैया की पैदल परिक्रमा करने वाले परिक्रमा वासियों के लिए तरानिया रातगढ़ से लेकर पीपरी के जंगल तक पीपरी के गणेश सेन , सुमित गुप्ता, सतीश अग्रवाल, सागर जाटव, रितेश सूर्यवंशी, हरीश सूर्यवंशी ,सोनू सूर्यवंशी ,भलू सूर्यवंशी, आदि ने सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से सांकेतिक बोर्ड लगाए, जिससे परिक्रमा वासियों को जंगल के रास्ते में जो अनेक पगडंडियां इधर-उधर जाती है, जिससे वह रास्ता भूल जाते हैं उसमें सांकेतिक बोर्ड लगने से सही रास्ते की जानकारी मिल जाएगी,

ज्ञात हो की पीपरी स्थित सनातन विचार मंच प्रांगण में भव्य नर्मदा मंदिर बना हुआ है और यहां पर नर्मदा मैया की पैदल परिक्रमा करने वाले परिक्रमा वासियों की सेवा निरंतर जारी है एवं अन्नं क्षेत्र भी चल रहा है, वन विभाग को वन मार्ग होने की वजह इस मार्ग पर मार्ग के दोनों और पत्थर रखकर चुना लगवाना चाहिए लेकिन अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था वन विभाग द्वारा नहीं की गई है। यह मार्ग नर्मदा परिक्रमा पेथवे के अंतर्गत मंजूर हो चुका है लेकिन अभी तक इसका कोई ठेका नहीं हुआ है ,कनाड नदी पर बड़ा पुल भी बनकर तैयार हो गया है, लेकिन एक हिस्से पर अभी थोड़ा सा कार्य बाकी है। लेकिन बाइक सवार एवं परिक्रमासी इसी पुल से अभी निकल रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.