खंडवा और सारनी के बीच जोरदार महामुकाबला खेला गया

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की 46 वीं अंतर क्षेत्रीय रस्सा-कसी स्पर्धा प्रतियोगिता सागर में संपन्न ।

फाइनल मुकाबले में खंडवा टीम विजेता और सारनी टीम उपविजेता रही।

सारनी । मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी सारनी के कर्मचारी धर्मेंद्र खेर द्वारा बताया कि 46 वीं अंतर क्षेत्रीय रस्सा-कसी स्पर्धा का आयोजन सागर क्षेत्र में 4 दिसंबर से शुभारंभ हुआ । जिसका फाइनल मुकाबला दिन शुक्रवार 6 दिसंबर
को सागर में संपन्न हुई। जिसमें मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी क्षेत्र की रस्सा-कसी स्पर्धा में 10 टीमों ने हिस्सा लिया। सारणी टीम ने अपने पहले मुकाबले में अमरकंटक सिरमौर व सागर क्षेत्र को 2-0 से पराजित करने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई , सेमीफाइनल मुकाबला सारनी और जबलपुर के मध्य खेला गया, जिसमें टीम के और से घनश्याम उईके, दिनेश मेवाड़ा, रघुनाथ देशमुख, धर्मेंद्र खेर, विवेक मरकाम, , कृष्णा पटेल,अरुण मिश्रा, प्रवीण कडवेकर, नवीन पाटनकर, विरेंद्व इवने, सुनील पटेल,का शानदार प्रदर्शन कर जबलपुर को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई ।

फाइनल मुकाबला में खंडवा और सारनी के बीच जोरदार महामुकाबला खेला गया । जिसमें सारनी टीम को हार का सामना करना पड़ा । और फाइनल मुकाबले में खंडवा टीम विजेता और सारनी टीम उपविजेता रही। रस्सा-कसी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए सारणी टीम से प्रवीण कडवेकर,शीतल कुमार,सुनील पटेल,विवेक मरकाम,विरेंद्र इवने का चयन किया गया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.