समरसता सेवा संस्थान द्वारा 20 नवंबर को जिला चिकित्सालय बैतूल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ।

आशीष उघड़े

समरसता सेवा संस्थान द्वारा 20 नवंबर को जिला चिकित्सालय बैतूल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ।

बैतूल। समरसता सेवा संस्थान द्वारा 20 नवंबर 2024 को जिला चिकित्सालय बैतूल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शर्मा के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. किशोर धोटे के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा।
शिविर के संबंध में डॉ. किशोर धोटे ने बताया कि रक्तदान महादान है, और इससे बड़ी मानव सेवा कोई नहीं हो सकती। इस शिविर में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, और आम जनता से रक्तदान करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि समरसता सेवा संस्थान हमेशा से समाजसेवा और मानव कल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। यह सामाजिक संस्थान देशभर में जनहित के कार्यों के लिए प्रसिद्ध है, और इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है, यह समाज में समरसता और सेवा का भाव भी जागृत करता है। नगर अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी योगेश गोस्वामी ने अधिक से अधिक लोगों से इस शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने का आह्वान किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.