राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत पौष्टिक व्यंजन, मोटे अनाज,पीले फल, हरी पत्तेदार सब्जियां की प्रदर्शनी लगाई गई
राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत पौष्टिक व्यंजन, मोटे अनाज,पीले फल, हरी पत्तेदार सब्जियां की प्रदर्शनी लगाई गई
घोड़ाडोंगरी
महिला एवं बाल _ विकास परियोजना सेक्टर जुवाड़ी के आंगनबाड़ी ग्राम _महेंद्रवाडी केंद्र 1, 2 में राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत पौष्टिक व्यंजन, मोटे अनाज,पीले फल, हरी पत्तेदार सब्जियां की प्रदर्शनी लगाई गई।
एनीमिया से बचाव के लिए सहजन की कलिया ,पौष्टिक आहार, हरी पत्तेदार सब्जियां, सूखे मेवे, पीले फल इत्यादि सेवन करने की सलाह दी गई। वजन लेकर वृद्धि निगरानी के महत्व के बारे में समझाया गया। साथ ही राष्ट्रीय कृमि नाशक गोली के सेवन के फायदे बताए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता साहू ,श्रीमती लता नागवंशी, आशा कार्यकर्ता जयवंती धुर्वे, सहायिका पार्वती उइके , सुमन मर्सकोले एवं सी . एच.ओ.अंजनी यादव ,एएनएम बीना मोहबे, समूह की ब्लॉक अध्यक्ष अमीना धुर्वे अन्य ग्रामीण महिला बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।