अंधारिया ग्राम से 60 श्रद्धालुओ का एक जत्था पूर्वी भारत के तीर्थ यात्रा के लिए हुआ रवाना
आमला :- ग्राम अंधारिया से श्रद्धालुओ का एक जत्था आज पूर्वी भारत के तीर्थ स्थल पशुपतिनाथ, नेपाल, अयोध्या, गंगासागर आदि के दर्शन हेतु वरिष्ठ तीर्थ यात्रीयो को ग्राम के नागरिकों द्वारा भव्य रूप से बैंड बाजे के साथ धूम धाम से स्वागत कर गायत्री ट्रांसपोर्ट की बस से रवाना किया गया है जिस पर ग्राम के समस्त नागरिकों द्वारा श्रद्धालुओ की मंगलमय यात्रा की कामना के साथ तीर्थ यात्रियों को मंगलमय यात्रा के लिए विदा किया गया है ग्राम से एक साथ यात्रियों को यात्रा करने पर पूरे ग्राम मे खुशी की लहर है। यह यात्रा आज से 15 से 18 दिनो की रहेगी। लगभग 60 यात्रियों का जत्था इस यात्रा मे शामिल है ।।