मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन तक तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन तक देश के पूर्वोत्तर हिस्से और दक्षिण के तटवर्ती इलाकों में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में अगले चार दिन तक तेज वर्षा हो सकती है।

 

देश के पश्चिमोत्तर और पूर्वी हिस्से में, अगले दो दिन तथा मध्यवर्ती हिस्से में अगले पांच दिन तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना है।

 

उत्तराखंड और झारखण्‍ड के कुछ हिस्सों में कल तक तथा दिल्‍ली, पूर्वी मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ, बिहार और ओडिशा में आज भीषण गर्मी बनी रहेगी। पश्चिमी राजस्थान में भी 4 और 5 जून को भीषण गर्मी का अनुमान है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.