चाय की चुस्कियों के साथ अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया।*

नरेंद्र मालाकार खंडवा से

 

खंडवा, सद्भावना मंच द्वारा अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के अवसर पर मंच सदस्य इकट्ठा हुए हास परिहास के साथ चाय की चुस्कियां लेते हुए तथा चाय के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए चाय दिवस मनाया। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहां चाय आपसी संबंध बनाने में सहयोगी है। मतभेद होने पर चाय पर बुलाओ तथा बैठकर चर्चा करने से लोगों के मतभेद दूर हो जाते हैं तथा पुनः आपसी संबंध ठीक हो जाते हैं।चाय के माध्यम से बड़े से बड़ा विवाद भी बैठकर चर्चा के माध्यम से दूर कर लिया जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आपसी राजनीतिक संबंध बनाने एवं बढ़ाने में चाय का महत्वपूर्ण योगदान है।

ज्ञात है कि अमेरिका के तात्कालिन राष्ट्रपति ओबामा जब भारत आए थे तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वयं चाय बनाकर उन्हें पिलाई। इस तरह चाय आपसी संबंधों को बढ़ाने में भी बड़ी सहायक होती। इस अवसर पर चाय की चुस्कियां के साथ पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, गणेश भावसार, डॉ जगदीश चौरे,ओम पिल्ले, राजेश पोरपंथ, राधेश्याम शाक्य, एन के दवे, अर्जुन बुंदेला, निर्मल मंगवानी, सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.