टेक्नोलॉजी पर चल रहे छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में ग्रीन

मूलचन्द मेधोनिया

भोपाल.

राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में ग्रीन टेक्नोलॉजी (हरित प्रौद्योगिकी) के सतत विकास पर ९ मई से चल रहे छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का १४ मई को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात विशेषज्ञों के अपने हरित प्रौद्योगिकी पर विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर डॉ पी के लाहिड़ी और कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजीव वार्ष्णेय ने सौर ऊर्जा के विभिन्न पहलुओं जैसे थिन फिल्म सोलर सेल, सोलर वाटर स्प्लिटिंग, आर्टिफीसियल फोटोसिन्थेसिस के विषय में छात्रों को अवगत कराया। साथ ही जियोथर्मल एनर्जी और

टाइडल एनर्जी के विषय में भी छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना ने आयोजकों को इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी एवं छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की प्रेरणा दी। इस दौरान महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने वैश्विक स्तर पर हरित प्रौद्योगिकी की उपयोगिता छात्रों को समझाई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.