अनुसूचित जाति के संघर्षशील व जुझारू नेता श्री शिवप्रसाद जी का निधन*

मूलचन्द मेधोनिया

भोपाल

अहिरवार समाज के वरिष्ठ नेता जो की दिन व रात समाज हितों के लिए संघर्ष कर भोपाल में जन जन के लिए समर्पित थे. श्री शिवप्रसाद अहिरवार जी जिनका दिनांक 14 / म ई को निधन हो गया है जो कि सच्चे समाज हितैषी थे. जिनका लम्बे अरसे से इलाज चल रहा था उन्हें दमा की परेशानी थी. इनका अनुसूचित जाति एवं सर्व समाज के लिए हमेशा सुख दुख में साथ देने योगदान रहता था. इसलिए उन्हें हर वर्ग के चहेते माने जाते थे. वह पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी के करीबी थे. जिन्हें मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की अहम पदों की

जबावदारी सौपी जाती थी. वह अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग में प्रदेश संयोजक पद पर थे. तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों में रहते हुए समाज सेवा करते थे बहुत ही संघर्षशील व जुझारू नेता थे. वे मध्यप्रदेश के अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद दर्जा दिलाने के आंदोलन से जुड़े थे. उनका संघर्ष रहा था की हमारे महापुरुष जो की देश की आजादी में अंग्रेजों से लडते लडते शहीद हुए थे उन्हें शहीद का सम्मान देकर परिवार के उत्तराधिकारी को सम्मानित क्यों नहीं किया. वह राजैनतिक दल से

ऊपर उठ कर संघर्ष किया करते थे. मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जब अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान का जब अविस्मरण किया था तब उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया था तब उन्होंने साफ तौर पर कांग्रेस के नेताओं से बोला कि कांग्रेस द्वारा शहीद वीर मनीराम जी की अनदेखी अभी तक क्यों की? तब जाकर उनके प्रयास से पूर्व

मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस वचन /घोषणा में शहीद मनीराम अहिरवार जी की जन्मभूमि पर स्मारक व भवन बनवाने का वचन दिया था. ऐसे महान संघर्ष करने वाले श्री शिवप्रसाद अहिरवार जी के
निधन पर अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित है. संत रविदास कल्याण

फाउंडेशन भारत, श्रमिक कल्याण संघ भोपाल, आदि संगठनों की ओर से श्री शिवप्रसाद अहिरवार जी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. सतगुरु रविदास जी महाराज उनको अपने चरणों में स्थान प्रदान करें.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.