नगर पालिका सारनी के जर्जर रोड़ो पर डामरीकरण होने से भाजपा पार्षद दल ने विधायक नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष का आभार जताया
सारनी। नगर पालिका क्षेत्र सारणी में डामरीकरण रोड का कार्य तेजी से चल रहा है। कई वर्षों से पाथाखेड़ा शोभापुर सारणी के 36 वार्ड में रोडो की जर्जर हालात से आम नागरिक परेशान हो रहे थे जिसको लेकर भाजपा पार्षदों का एक प्रतिनिधी मंडल आमला सारनी विधायक डा० योगेश पण्ड्राग्रे नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे उपाध्यक्ष जगदीश पवार से मुलाकात कर वार्ड क्रमांक 23 से 28 पाथाखेड़ा, तिगडडा से बैरियर, पाथाखेड़ा बस स्टैंड, प्रेम नगर, सुभाष नगर, मस्जिद चौक, पुराना बाजार, वार्ड 30 काली माई बैरियर से लेकर वार्ड 35 कैलाश नगर तक वार्ड 36 छतरपुर
चौराहा कॉलेज रोड की जर्जर हो रही सड़कों को भाजपा पार्षद दल ने विधायक नपा अध्यक्ष को ध्यानाकर्षण कराया। पार्षदो की मांग को ध्यान रखते हुए नगर पालिका परिषद सारनी ने परिषद में प्रस्ताव पास कर डामर्रीकरण का कार्य का टेंडर एवं वर्क आर्डर होने के पश्चात पाथाखेड़ा के कोलांचल क्षेत्र में डामरीकरण रोड का कार्य किया जा रहा है। पीके वन से पीके टू का कार्य हो चुका है कई दिनों से काली माई बैरियर पर भारी वाहनों के आने जाने से गड्ढे होने से कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी थी बगडोना में भी
छतरपुर चौराहे पर पर खदानों से आने वाले भारी वाहनो से छतरपूर चौक पर बड़े बड़े गडढे हो चुके थे मुख्य अभियंता आफिस से अपर रेस्ट हाउस सारनी रोड मे भी बड़े बड़े गडढे होने से विद्युत कर्मी एव लोगो को आने जाने मे परेशानी यो का सामना करना पड़ता था। जयस्तंभ चौक से राममंदीर रोड का भी डामरीकरण कर दिया गया। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा डामरीकरण का कार्य किये जाने से आम नागरिक व पार्षदो मे अपार हर्ष का
माहौल है। विधायक प्रतिनिधी रंजीत सिह ने इस कार्य के लिये आमला सारनी विधायक डा योगेश पण्ड्राग्रे नगरपालिका अध्यक्ष किशोर बरदे उपाध्यक्ष जगदीश पवार सभी पार्षदगणो का आभार जताते हुए कहा की नगर पालिका सारनी क्षेत्र मे बिजली, जल आवर्धन से पानी, रोड़ का डामरीकरण होने से क्षेत्र को सौगात मिली। आने वाले दिनो मे 660-660 की नई यूनिट तवा थ्री खदान सीमेन्ट फैक्ट्री आने से क्षेत्र मे रोजगार उपलब्ध होगे।