सारनी। 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के अवसर पर सारणी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा शोभापुर कॉलोनी एवं सारनी स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर जाकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही सुजाता महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे विधायक जी ने कहां की भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर युग पुरुष थे समाज में फैली बुराइयों कुप्रथा पर वास्तव में किसी ने वापस लगाने का कार्य किया है भारत के संविधान के माध्यम से उन्होंने हर गरीब वंचित पिछड़े वर्ग की चिंता करी और समाज के मुख्य धारा से जुड़कर उत्थान करने का प्रयास किया आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रेरक कार्यो का अनुसरण करने का
वक्त है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने का कार्य किया वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का उल्लंघन करने का कार्य किया गया बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर समान नागरिक संहिता के पक्षधर थे भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सयोजक रणजीत सिंह नगर पालिका के अध्यक्ष किशोर बरदे
उपाध्यक्ष जगदीश पंवार, पी जे शर्मा, प्रकाश शिवहरे, भीम बहादुर थापा, मुकेश यादव, सहीत बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।